दुर्ग, 01 मई 2025: सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जिले में नागरिकों से प्राप्त शिकायतों और मांगों के निराकरण को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला नोडल अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह ने की, जो कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार हुई।
श्री सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों के निराकरण के बाद की गई कार्यवाही भी ऑनलाइन पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड की जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और जनविश्वास मजबूत हो।

बैठक में महिला एवं बाल विकास, लोक निर्माण विभाग (PWD), पीएचई, मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, खाद्य, रोजगार केंद्र, श्रम, परिवहन, शिक्षा, आदिवासी विकास, उद्योग, पशुपालन, मत्स्य पालन, उद्यानिकी, जिला आबकारी, सर्व शिक्षा अभियान, और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रत्येक विभाग के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विभागों में प्राप्त शिकायतों एवं मांगों के निपटारे की स्थिति से बैठक को अवगत कराया। इस दौरान ऑनलाइन समीक्षा में कुछ कमियाँ भी सामने आईं, जिन्हें लेकर अपर कलेक्टर श्री सिंह ने विभागों को चेतावनी देते हुए शीघ्र सुधार के निर्देश दिए।
यह बैठक स्पष्ट संकेत देती है कि जिला प्रशासन जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील है और सुशासन सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग कर रहा है।
