सीएए, एनआरसी के विरोध में कल पुराना बस स्टैण्ड दुर्ग में किया जाएगा प्रदर्शन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भारतीय संविधान सुरक्षा समिति दुर्ग, भीम युग की सेना, भीम रजिमेंट, छ.ग.भातृसंघ के संयुक्त तत्वावधान में एनआरसी, सीएए के खिलाफ कल 18 फरवरी को पुराना बस स्टैंड में प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, आरक्षण खात्मा नीति, असंतुलित शिक्षा का विरोध भी प्रदर्शन के दौरान किया जाएगा। प्रदर्शन शाम 5 बजे से प्रारभ होगा। जिसमें शहर विधायक अरूण वोरा, जिला कांग्रेस कमेटी (शहर) अध्यक्ष आर.एन.वर्मा, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव सहित नगर निगम के एमआईसी सदस्य विशेष रुप से शामिल होंगे। प्रदर्शन में कांग्रेस संगठन सहित सामाजिक संगठन एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों से शामिल होने की अपील की गई है।