फिर नदी में डूबने से एक किशोर की हुई मौत, जिला प्रशासन बेपरवाह

शिवनाथ नदी के महमरा तट पर एक और हादसे में एक किशोर की मौत हो गई। क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए जाने को इस हादसे का कारण माना जा रहा है। गंभीर हादसे होने के बाद प्रशासन द्वारा प्राय: सुरक्षा इंतजाम किए जाने के दावे किए जाते है, लेकिन ये दावें कागजों में ही सिमटे रहते है। नदी में डूबने के हादसों में लगातार जान जा रही और जिला प्रशासन बेपरवाह बना हुआ है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। सोमवार को भी हुए एक हादसे में एक किशोर की मौत हो गई। दोपहर लगभग 2 बजे शंकर नगर निवासी भोजराम बैस (14 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ शिवनाथ नदी के महमरा तट पर गया था। वह विद्यापीठ स्कूल में कक्षा 9वीं का छात्र था। दोस्तों के साथ वह नदी मेंं नहाने उतर गया था। इसी दौरान भोजराम उर्फ कृष गहरे पानी में चला गया और पानी में डूब गया। जब तक उसे पानी से निकाला जाता उसकी मौत हो गई थी। नगर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है। कृष के पिता निजी बस कंपनी में ड्रायवर है।

You cannot copy content of this page