दुर्ग, 4 अप्रैल। दुर्ग शहर में बढ़ती यातायात समस्याओं और जाम की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने कातुलबोर्ड से स्मृति नगर मार्ग पर स्थित ओवर अंडर ब्रिज का स्थलीय निरीक्षण किया।
स्थानीय नागरिकों ने महापौर से मुलाकात कर बताया कि शाम के समय इस मार्ग पर भारी ट्रैफिक के कारण ट्यूशन क्लास के बच्चों को देरी, भीड़ और असुरक्षा जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। साथ ही विवाह समारोहों और अन्य कार्यक्रमों के दौरान तो स्थिति और भी विकट हो जाती है।

महापौर ने मौके पर ही स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल यातायात पुलिस अधिकारी को फोन कर वहां ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद अंडर ब्रिज के पास यातायात पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की गई ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
निरीक्षण के दौरान पार्षद नीलम परिहार, पूर्व पार्षद अरुण सिंह, मंडल अध्यक्ष मनमोहन शर्मा सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि व नागरिक मौजूद रहे।
महापौर बाघमार ने शहर के अन्य व्यस्त क्षेत्रों में भी ट्रैफिक को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के बाद शहर के प्रमुख मार्गों से अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जाएगी, जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति से राहत मिल सके।
महापौर ने यातायात व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि भीड़भाड़ वाले स्थलों की पहचान कर वहां स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएं।
यह पहल न केवल नागरिकों को दैनिक आवागमन में राहत देगी, बल्कि शहर की यातायात व्यवस्था को भी अधिक सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाएगी।
