रायपुर। संसद में नए वक्फ बिल के पारित होने के बाद छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने इसका स्वागत करते हुए इसे मुस्लिम समाज की तरक्की और खुशहाली के लिए अहम कदम बताया है।
डॉ. सलीम राज ने कहा कि, “यह नया वक्फ बिल खासतौर पर मुस्लिम गरीब महिलाओं के हित में लाया गया है। इससे न केवल समाज को फायदा होगा, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी।”

उन्होंने वक्फ बोर्ड की तर्ज पर ‘सनातन बोर्ड’ बनाए जाने की मांग करते हुए कहा कि इससे मठों और मंदिरों की संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। डॉ. राज ने बताया कि इस प्रस्ताव को लेकर वे जल्द ही गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे।
डॉ. सलीम राज ने आगे कहा कि, “देश के कई हिस्सों में वक्फ की संपत्तियां भूमाफियाओं और कुछ मूतवलियों के कब्जे में हैं, जिनमें कांग्रेस के बड़े नेताओं के नाम भी सामने आ सकते हैं। नया वक्फ बिल इस तरह के कब्जों को हटाने और संपत्तियों को पुनः वक्फ बोर्ड के अधीन लाने में मदद करेगा।”
उन्होंने यह भी जोर दिया कि सनातन धर्म के मठों और मंदिरों की संपत्तियों का सही उपयोग सुनिश्चित होना चाहिए, ताकि धार्मिक और सामाजिक कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे।
डॉ. सलीम राज के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो सकती है। अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि सरकार इस मांग को कितनी गंभीरता से लेती है और क्या कोई ठोस पहल सामने आती है।
