मुंबई: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर शिवसेना (शिंदे गुट) और विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को युवा सेना (शिंदे गुट) के नेता राहुल कनाल ने कहा कि अगर कुणाल कामरा महाराष्ट्र आते हैं तो उनका स्वागत ‘शिवसेना स्टाइल’ में किया जाएगा।
क्या है मामला?
मुंबई के हैबिटैट स्टूडियो में कुणाल कामरा द्वारा कथित रूप से महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने के बाद उनके खिलाफ महाराष्ट्र में कई एफआईआर दर्ज की गई थीं। इसके बाद राहुल कनाल समेत 11 शिवसेना कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी, जिसके चलते वे गिरफ्तार भी हुए थे, हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई।

तमिलनाडु में कुणाल कामरा को मिली राहत
कुणाल कामरा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मद्रास हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की, जिसमें उन्होंने कहा कि वह 2021 से तमिलनाडु के विल्लुपुरम में रह रहे हैं और उन्हें मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने का डर है। मद्रास हाई कोर्ट ने उन्हें 7 अप्रैल तक अंतरिम जमानत दी, जिसमें शर्त रखी गई कि वे विल्लुपुरम जिले के वानूर न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष एक जमानती बॉन्ड भरें।
राहुल कनाल का बयान
मद्रास हाई कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल कनाल ने एएनआई से कहा,
“हम अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन यह राहत केवल 7 अप्रैल तक के लिए है। उन्हें मुंबई आकर कानून का सामना करना चाहिए। तमिलनाडु में चाहे जो भी सुरक्षा मिली हो, लेकिन जब भी वे मुंबई आएंगे, उनका स्वागत ‘शिवसेना स्टाइल’ में किया जाएगा।”
कुणाल कामरा की प्रतिक्रिया का इंतजार
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कुणाल कामरा इस मामले में आगे क्या रुख अपनाते हैं और क्या वह मुंबई आकर कानूनी प्रक्रिया का सामना करेंगे या फिर कोई अन्य कानूनी विकल्प तलाशेंगे।
