रायपुर। छत्तीसगढ़ में बर्खास्त किए गए B.Ed सहायक शिक्षक अपनी बहाली और समायोजन की मांग को लेकर बीते 113 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। सरकार की चुप्पी और मांगों की अनदेखी से आक्रोशित शिक्षकों ने अब विरोध का अनोखा और साहसिक तरीका अपनाया है।
शनिवार की रात राजधानी में प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने अंगारों पर चलकर सरकार के प्रति नाराजगी जताई और अपनी आवाज को बुलंद किया। शिक्षकों का कहना है कि वे वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में सेवा दे रहे हैं, लेकिन बिना किसी ठोस कारण के उन्हें बर्खास्त कर दिया गया, जो पूरी तरह अन्यायपूर्ण है।

आंदोलनकारी शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार जल्द ही उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेती, तो वे आंदोलन को और उग्र करेंगे। शिक्षकों का यह प्रदर्शन अब लोगों और राजनीतिक दलों का भी ध्यान खींचने लगा है।
