रायपुर। छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजधानी रायपुर में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अहम बैठक कर नक्सलवाद के खात्मे के लिए नई रणनीति तैयार की। शाह ने स्पष्ट किया कि अब नक्सलियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई में किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा, “नक्सलवाद के कारण कई पीढ़ियां बर्बाद हो गई हैं, अब इसे जड़ से खत्म करना ही एकमात्र विकल्प है।”
गृहमंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे दबाव बढ़ रहा है, नक्सली एक राज्य से दूसरे राज्य की ओर भागने लगे हैं, ऐसे में राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों को आपसी समन्वय और मजबूत करना होगा ताकि अभियान बिखरने न पाए। उन्होंने चेताया कि नक्सल विरोधी अभियान का मोमेंटम किसी भी सूरत में कम नहीं होना चाहिए।

‘नियद नेल्लानार’ योजना का विस्तार
शाह ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास योजनाओं की पहुंच बढ़ाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि ‘नियद नेल्लानार’ योजना का दायरा सुरक्षा बलों के शिविरों के 5 किलोमीटर से बढ़ाकर 10 किलोमीटर किया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक विकास पहुंचे और वे नक्सलवाद से विमुख हों।
बैठक में कई बड़े अधिकारी रहे मौजूद
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, IB के निदेशक, गृह मंत्रालय के विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा), CRPF, NIA, BSF और ITBP के महानिदेशक, साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव और डीजीपी भी शामिल रहे।
शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास और सुरक्षा दोनों मोर्चों पर संतोषजनक प्रगति हुई है, और अब वक्त है नक्सलवाद को इतिहास बनाने का।
