कोरबा, 16 मई 2025।
जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोड़ातराई रामनगर निवासी अजय चौधरी के घर के सामने खड़ा महिंद्रा ट्रैक्टर ट्रॉली सहित चोरी हो गया था। पीड़ित अजय ने 15 मई को जूटमिल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा कर दिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार शिकायत मिलते ही टीआई के निर्देशन में एएसआई शशि देव भोय और उनकी टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। क्षेत्र में मुखबिरों को सक्रिय किया गया और आस-पास निगरानी बढ़ाई गई। इस बीच चपले नीचे बस्ती निवासी यशवंत पटैल को चोरी हुए ट्रैक्टर को चलाते देखा गया, जिसकी सूचना पुलिस को मिली।

टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर यशवंत पटैल को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ में यशवंत ने स्वीकार किया कि उसने यह चोरी रवि पटैल के साथ मिलकर की थी। वारदात के दिन यशवंत ट्रैक्टर चला रहा था, जबकि रवि पल्सर बाइक से उसके साथ था।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर महिंद्रा ट्रैक्टर और पल्सर बाइक जब्त कर ली है, जिसकी कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपए आंकी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि त्वरित कार्रवाई के चलते वाहन को सकुशल बरामद कर लिया गया है, और आरोपियों के खिलाफ विधिवत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।
