ईद पर बांटा गया ‘मोहब्बत राशन किट’, दिया भाईचारे और एकता का संदेश – अय्यूब खान

दुर्ग-भिलाई (छत्तीसगढ़): रमजान की शुरुआत से लेकर ईद के मुबारक दिन तक छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अय्यूब खान ने जरूरतमंद लोगों को ‘मोहब्बत राशन किट’ वितरित कर एकता और भाईचारे का संदेश दिया। इस पहल के तहत सभी धर्मों के जरूरतमंद लोगों को राशन किट उनके घर तक पहुंचाया गया।

जरूरतमंदों के लिए सैकड़ों राशन किट तैयार किए गए

अय्यूब खान ने बताया कि रमजान के पवित्र महीने में नेकी और सेवा का सत्तर गुना पुण्य मिलता है, इसलिए इस महीने में ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करने का संदेश दिया जाता है। इसी भावना के साथ दुर्ग-भिलाई में सैकड़ों राशन किट तैयार किए गए, जिनमें सेवई, शरबत, खजूर, शक्कर, चावल, नमक, आटा, तेल, चायपत्ती, गर्म मसाले सहित अन्य जरूरी सामान शामिल थे। ये किट रमजान की शुरुआत से लेकर ईद के दिन तक जरूरतमंदों तक पहुंचाए गए।

ईद: भाईचारे और खुशियों का त्योहार

अय्यूब खान ने कहा,
“ईद खुशियों और भाईचारे का त्योहार है, जो अमीर-गरीब सबको एक करता है। कोशिश यही रही कि आज ईद के दिन कोई भूखा-प्यासा न रहे। इसीलिए ‘मोहब्बत राशन किट’ जरूरतमंदों तक पहुंचाकर उन्हें त्योहार की खुशियों में शामिल करने का प्रयास किया गया।”

समाज सेवा का संदेश

इस पहल के जरिए सभी धर्मों के लोगों तक मदद पहुंचाई गई, जिससे आपसी सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करने का संदेश मिला। अय्यूब खान ने आगे भी इस तरह की सामाजिक पहल जारी रखने का संकल्प लिया।