दुर्ग में ‘वूमेन फॉर ट्री कैंपेन’ की शुरुआत, 10,000 पौधे लगाने का लक्ष्य

दुर्ग | 23 मई 2025
नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नई पहल की गई है। मेयर श्रीमती अलका बाघमार ने ‘वूमेन फॉर ट्री कैंपेन’ की औपचारिक शुरुआत की। इस अभियान के तहत शहर में 10,000 पेड़ लगाए जाएंगे, जिसकी शुरुआत नया तालाब, मठपारा से की गई।

कार्यक्रम में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन और अमृत मिशन के संयुक्त तत्वावधान में स्व सहायता समूहों की महिलाओं को वृक्षारोपण किट वितरित की गई। इस अवसर पर एमआईसी नरेंद्र बंजारे, लीना दिनेश देवांगन, नीलेश अग्रवाल, मिशन प्रबंधक, सामुदायिक संगठक और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

मेयर अलका बाघमार ने कहा कि यह पहल महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने का माध्यम बनेगी। वृक्षारोपण से जुड़ी गतिविधियों जैसे नर्सरी स्थापना, पौधारोपण और रखरखाव के जरिए महिलाएं आय अर्जित कर सकती हैं और रोजगार के अवसर सृजित हो सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि महिलाएं यदि कृषि वानिकी, नर्सरी प्रबंधन और व्यवसाय विकास में भाग लें, तो न केवल उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि वे समुदाय में नेतृत्व की भूमिका भी निभा सकेंगी।

यह अभियान केवल पर्यावरण संरक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य है महिलाओं को नेतृत्व, स्वरोजगार और सामुदायिक विकास की ओर प्रेरित करना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *