छत्तीसगढ़: सूरजपुर में किसान की संदिग्ध मौत से हड़कंप, परिजनों ने रेत माफियाओं पर लगाया हत्या का आरोप

सूरजपुर, छत्तीसगढ़ | 23 मई 2025
सूरजपुर ज़िले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नमदगिरी रेत घाट के पास एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक किसान की पहचान ढोला राम राजवाड़े के रूप में हुई है, जो खेत में मेड़ बनाने गया था। कुछ घंटों बाद उसका शव खेत के पास संदिग्ध हालत में पाया गया।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में इसे दुर्घटना बताया जा रहा है, लेकिन परिजन इसे सुनियोजित हत्या बता रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि इसके पीछे रेत माफिया का हाथ हो सकता है। मृतक के परिजनों के अनुसार, ढोला राम ने हाल ही में रेत के अवैध परिवहन को लेकर नाराजगी जताई थी और माफियाओं को अपनी निजी भूमि से रेत ढोने से रोका था।

गांव में पसरा मातम, परिजनों में आक्रोश

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस और माइनिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंची। खेत और आसपास का क्षेत्र सील कर दिया गया है और FSL टीम (फॉरेंसिक साइंस लैब) के आने का इंतज़ार किया जा रहा है ताकि साक्ष्य एकत्र किए जा सकें।

ग्रामीणों का आरोप है कि माइनिंग विभाग की लापरवाही के चलते ही रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। आक्रोशित लोगों ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई। हालांकि पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया।

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब कुछ समय पहले बलरामपुर के सनावल में रेत घाट पर कार्रवाई करने गए एक आरक्षक की हत्या हो चुकी है और हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए रेत माफियाओं पर कड़ी टिप्पणी की थी। बावजूद इसके अवैध खनन पर लगाम नहीं लग सकी है।

ग्रामीणों की मांग: जल्द हो गिरफ्तारी

नमदगिरी गांव के ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और रेत माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को अब ठोस कदम उठाने होंगे ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और लोगों का भरोसा कायम रह सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *