रायपुर। छत्तीसगढ़ की जनता के लिए राहत भरी खबर है। अब छुट्टी के दिन भी सरकारी दफ्तरों में जनता के काम होंगे। राज्य सरकार ने तकनीकी सशक्तिकरण के माध्यम से सरकारी प्रक्रियाओं को सरल, सुलभ और पारदर्शी बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। इसी कड़ी में तय किया गया है कि प्रदेश के सभी जिलों में रजिस्ट्री ऑफिस अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर हुआ निर्णय
वाणिज्यिक कर (पंजीयन) मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने सोमवार को सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र जारी किया। इसमें कहा गया कि 25, 29, 30 और 31 मार्च को भी प्रदेश के सभी रजिस्ट्री कार्यालय खुले रहेंगे, ताकि आम नागरिक अपने दस्तावेजों का पंजीयन बिना किसी रुकावट के करा सकें।

इसके अलावा, रजिस्ट्री अपॉइंटमेंट का समय भी बढ़ा दिया गया है। अब नागरिक शाम 5 बजे की बजाय रात 7 बजे तक अपॉइंटमेंट ले सकेंगे, जिससे लोगों को अधिक सुविधा मिलेगी।
तकनीकी बाधा दूर करने के लिए सरकार का त्वरित एक्शन
हाल ही में रजिस्ट्री विभाग के सॉफ्टवेयर एन.जी.डी.आर.एस. (NGDRS) में तकनीकी समस्या आने के कारण सर्वर अस्थायी रूप से डाउन हो गया था, जिससे कुछ समय के लिए रजिस्ट्री कार्य बाधित हुआ। यह सॉफ्टवेयर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC), पुणे द्वारा संचालित किया जाता है।
जैसे ही सर्वर डाउन होने की सूचना मिली, तुरंत एनआईसी पुणे और एनआईसी रायपुर की तकनीकी टीम ने समन्वय स्थापित कर सुधार कार्य शुरू किया। शाम 6 बजे तक सर्वर सुचारू रूप से कार्य करने लगा और रजिस्ट्री कार्य पुनः चालू किया गया।
जनता को मिलेगी बड़ी राहत
राज्य सरकार ने आश्वासन दिया है कि आगे इस तरह की कोई तकनीकी समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए एनआईसी के साथ लगातार समन्वय सुनिश्चित किया जा रहा है। इस फैसले से उन लोगों को सबसे अधिक फायदा होगा, जो महत्वपूर्ण दस्तावेजों की रजिस्ट्री छुट्टी के दिनों में कराना चाहते हैं।
