यूपी में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले, कई अफसरों को मिली नई तैनाती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। गुरुवार सुबह सात आईपीएस अधिकारियों और 20 पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए। इससे पहले बुधवार को 16 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी गई थी।

इन अधिकारियों को मिली नई तैनाती

  • उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा, लखनऊ बनाया गया। इससे पहले वे पुलिस महानिरीक्षक आर्थिक अपराध के पद पर कार्यरत थे।
  • विनोद कुमार सिंह को अपर पुलिस आयुक्त (अपराध), कानपुर नगर बनाया गया। वे पहले पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा, लखनऊ थे।
  • अमित वर्मा को संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध), लखनऊ नियुक्त किया गया। पहले वे संयुक्त पुलिस आयुक्त, लखनऊ के रूप में कार्यरत थे।
  • बबलू कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था), पुलिस कमिश्नरेट बनाया गया। इससे पहले वे संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय), पुलिस कमिश्नरेट थे।
  • प्रदीप कुमार को पुलिस अधीक्षक, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन, वाराणसी बनाया गया। वे पहले पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ मुख्यालय पर तैनात थे।
  • ए. एस. एम. कासिम को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, कानपुर नगर नियुक्त किया गया। वे पहले पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान, उत्तर प्रदेश, लखनऊ में कार्यरत थे।
  • मनोज कुमार अवस्थी को पुलिस अधीक्षक (कानून एवं व्यवस्था), पुलिस महानिदेशक कार्यालय, लखनऊ में तैनाती मिली। इससे पहले वे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, शाहजहांपुर थे।

2021 बैच के 16 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती

डीजीपी मुख्यालय ने 2021 बैच के 16 आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है। कई अफसरों को उनके वर्तमान तैनाती स्थल पर ही नए पदनाम के साथ तैनात किया गया है।

  • कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात अंजली विश्वकर्मा को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बना दिया गया।
  • नोएडा कमिश्नरेट में तैनात शैव्या गोयल, आगरा कमिश्नरेट में तैनात आदित्य, लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात किरण यादव द्वितीय और डॉ. अमोल मुरकुट, प्रयागराज कमिश्नरेट में तैनात पुष्कर वर्मा को भी वहीं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बना दिया गया।
  • मुरादाबाद में प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत कुंवर आकाश सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के पद पर नियुक्त किया गया।

तबादलों का दौर जारी

उत्तर प्रदेश में आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। प्रशासनिक कार्यों को अधिक सुचारु बनाने और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से ये फेरबदल किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *