पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की अटकलें तेज हो गई हैं। बीते शनिवार (15 मार्च 2025) को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित होली मिलन समारोह में निशांत की मौजूदगी और जेडीयू नेताओं का उनके प्रति रुख देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी उनके सियासी राजतिलक की तैयारी कर रही है।
क्या हरनौत से लड़ेंगे निशांत?
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अगर निशांत चुनाव लड़ते हैं तो वह हरनौत विधानसभा सीट से अपनी पारी शुरू कर सकते हैं। यह वही सीट है जहां से उनके पिता नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी। अगर उन्हें हरनौत से टिकट मिलता है, तो उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है।

होली मिलन समारोह में निशांत की खास एंट्री
हर साल होली आती है, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री आवास पर होली मिलन समारोह खास रहा। इसमें जेडीयू के हजार से अधिक नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान निशांत कुमार नेताओं और कार्यकर्ताओं से खुलकर मिले और आशीर्वाद लिया। तस्वीरों में जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद द्वारा उन्हें गुलाल से तिलक लगाते देखा गया, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी सियासी एंट्री का संकेत मिल चुका है।
जेडीयू नेताओं ने दिए सियासी संकेत
पार्टी के वरिष्ठ नेता जय कुमार सिंह ने समारोह के बाद कहा कि निशांत कुमार की राजनीतिक एंट्री हो चुकी है। वहीं, प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि निशांत काबिल और योग्य हैं, लेकिन अंतिम फैसला उन पर और नीतीश कुमार पर निर्भर है।
बिहार की राजनीति में नई पीढ़ी की तैयारी
बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव की विरासत उनके बेटे तेजस्वी संभाल रहे हैं, वहीं रामविलास पासवान की विरासत चिराग पासवान के पास है। अब नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी को लेकर लंबे समय से सवाल उठ रहे थे। माना जा रहा है कि नीतीश अब अपने बेटे निशांत को इस भूमिका में लाने की तैयारी कर रहे हैं।
