पटना: बिहार में पुलिस टीम पर हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में अररिया और मुंगेर में एएसआई की मौत के बाद अब पटना के पालीगंज अनुमंडल में पुलिस पर हमला हुआ है। सिगोड़ी थाना क्षेत्र के करहरा ढ़िबरा गांव में होली के बाद निकले झूमटा के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच कीचड़ फेंकने को लेकर विवाद हो गया, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया।
पुलिस पर कीचड़ फेंकने के बाद बढ़ा तनाव
रविवार की शाम गांव में होली के दूसरे दिन झूमटा निकाला जा रहा था। उसी दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग वैन वहां से गुजरी। ग्रामीणों ने वैन में बैठे पुलिस जवानों पर कीचड़ फेंक दिया। जब जवानों ने इसका विरोध किया, तो युवक नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने झूमटा में शामिल युवकों को खदेड़ दिया।

ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव
पुलिस की इस कार्रवाई से गुस्साए ग्रामीणों ने जवानों पर ईंट-पत्थरों की बौछार कर दी। इस हमले में बीएमपी का जवान जयनंदन उर्फ साधु (42) गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के दौरान पुलिस पेट्रोलिंग वैन का इंडिकेटर और शीशा भी टूट गया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने हवाई फायरिंग की, जिसके बाद ग्रामीण मौके से भाग खड़े हुए।
घायल जवान अस्पताल में भर्ती
घायल जवान को इलाज के लिए हिमालया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एचएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, जवान के सिर में गंभीर चोट लगी है और उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने शुरू की जांच
पालीगंज अनुमंडल डीएसपी-1 प्रीतम कुमार ने बताया कि घटना के बाद पत्थरबाजी करने वालों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है। हालांकि, उन्होंने फायरिंग की घटना से इनकार किया और कहा कि हमलावर ग्रामीणों को पुलिस ने खदेड़ दिया।
