छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव: बीजेपी ने 32 बागी नेताओं को किया निष्कासित

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए जारी सियासी सरगर्मी के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बागी उम्मीदवारों पर कड़ा एक्शन लिया है। पार्टी हाईकमान ने सूरजपुर और कवर्धा जिले के 32 कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। ये सभी पार्टी से टिकट न मिलने के कारण निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे

बागी नेताओं पर कड़ी कार्रवाई

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि पार्टी अनुशासन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। टिकट बंटवारे के बाद कई जगहों पर कार्यकर्ताओं की नाराजगी खुलकर सामने आई थी। कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

कवर्धा जिले से 10 नेता निष्कासित

कवर्धा जिले के सहसपुर लोहारा और इंदौरी क्षेत्र से 10 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया। इनमें शामिल नाम इस प्रकार हैं:

  • सहसपुर लोहारा: मुकेश साहू, मुखी साहू, संतराम साहू, भारत साहू, भनेश्वर साहू, गौतम काठले, जगदीश पटेल।
  • इंदौरी: बलराम साहू, सुंदरलाल मरकंडे, वीरेंद्र साहू।

सूरजपुर जिले से 14 कार्यकर्ता निष्कासित

सूरजपुर जिले के नगर पंचायत जरही और भटगांव से कुल 14 बीजेपी कार्यकर्ताओं को बाहर कर दिया गया। इनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

  • नगर पंचायत जरही: बिमला राजवाड़े (अध्यक्ष पद की प्रत्याशी), चंदन जायसवाल।
  • भटगांव: राजमती सिंह, पुष्पेंद्र कुमार साहू, ललन राम सोनवानी, शिवकुमार वर्मा, देवाराम राजवाड़े, रामकुमार राजवाड़े, मीना जायसवाल, प्रकाश गुप्ता, राहुल कुमार, सुनीता सिंह, अनिता सोनवानी, गणेश चौधरी, विमल सिंह, रामचंद्र राजवाड़े।

टिकट बंटवारे के बाद बढ़ी नाराजगी

बीजेपी में टिकट बंटवारे के बाद से ही असंतोष की लहर थी। कई कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया। इसे अनुशासनहीनता मानते हुए पार्टी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी 32 नेताओं को निष्कासित कर दिया

बीजेपी का सख्त संदेश

बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश दिया है कि अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पार्टी ने बाकी बागी नेताओं को भी चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी