रायपुर में रूसी महिला ने किया हंगामा, तेज रफ्तार कार से टकराई स्कूटी, तीन युवक घायल

रायपुर के वीआईपी रोड पर गुरुवार देर रात एक रूसी महिला ने जमकर हंगामा किया। नशे में धुत महिला चालक ने तेज रफ्तार कार से एक स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने जब कार को रोका और पुलिस मौके पर पहुंची, तो महिला ने जमकर बवाल किया।

डीआरआई वकील की कार से हुआ हादसा
यह घटना रात करीब 12:30 बजे की है। पुलिस को सूचना मिली कि “गवर्नमेंट ऑफ इंडिया” लिखी एक तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी है। जांच में पता चला कि यह कार राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के पब्लिक प्रॉसिक्यूटर भावेश आचार्य की थी। हालांकि, घटना के वक्त कार उनकी दोस्त नोदीरा चला रही थी, जो कि ताशकंद, उज्बेकिस्तान की निवासी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रूसी महिला कार को एक युवक की गोद में बैठकर चला रही थी, जिससे संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया। इस दुर्घटना में नीलकमल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा घायल हुए हैं, जो वीडियो शूटिंग का काम करते हैं। तीनों को गंभीर चोटें आई हैं और अस्पताल में उनका इलाज जारी है।

पुलिस पहुंची, महिला ने किया हंगामा
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार को रोका और मौके पर तेलीबांधा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम भी पहुंच गई। जैसे ही महिला कार से बाहर निकली, उसने हंगामा शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला ने अपना फोन खो दिया था और उसने वहां मौजूद लोगों पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाने लगी। पुलिस ने उसे शांत कराने और थाने चलने के लिए कहा, लेकिन नशे की हालत में वह लगातार शोर-शराबा करती रही।

पुलिस जांच जारी, मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार
नोदीरा पर्यटक वीजा पर रायपुर आई थी, लेकिन उसका ठिकाना अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने महिला और उसके साथी युवक दोनों को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है

तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ तेज गति से लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाने और दुर्घटना करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद और धाराएं जोड़ी जाएंगी। घायल युवकों का इलाज अस्पताल में जारी है, वहीं कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है।