छत्तीसगढ़ की टॉप खबरें: नक्सली इलाकों में शिक्षा, सड़क हादसा, नक्सली दंपती का सरेंडर और राजनैतिक घमासान

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कई बड़ी घटनाएं सामने आईं। नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में सीआरपीएफ और पुलिस ने खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव पूवर्ती और टेकलगुडेम में एक स्कूल खोला है। वहीं, गरियाबंद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में कोड़की पारा पंचायत की सरपंच प्रत्याशी कुसुमा चंद्राकर की मौत हो गई। इसके अलावा, राजनांदगांव में नक्सली दंपती ने सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सरेंडर किया। राजनीति की बात करें तो धमतरी नगर निगम चुनाव दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है, जहां कांग्रेस के प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया, जिससे बीजेपी के लिए राह आसान होती दिख रही है।

सुकमा में शिक्षा की अलख: CRPF ने खोला स्कूल

सुकमा जिले के धुर नक्सल प्रभावित गांवों पूवर्ती और टेकलगुडेम में सीआरपीएफ 150 बटालियन और पुलिस के सहयोग से एक गुरुकुल स्कूल खोला गया है। यहां प्राथमिक स्तर पर पहली से पांचवीं तक के बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। इस पहल से नक्सल प्रभावित गांवों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

गरियाबंद में सड़क हादसे में सरपंच प्रत्याशी की मौत

गरियाबंद जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कोड़की पारा पंचायत की सरपंच प्रत्याशी कुसुमा चंद्राकर (56) की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब उनके पति देवानंद चंद्राकर उन्हें बाइक से ओडिशा ले जा रहे थे। मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक को देखकर बाइक अनियंत्रित हो गई और कुसुमा सड़क पर गिर पड़ीं, जहां ट्रक का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया

धमतरी नगर निगम चुनाव में नया मोड़

नगर निकाय चुनाव को लेकर धमतरी नगर निगम में सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन रद्द हो जाने से पार्टी के पास कोई प्रत्याशी नहीं है। इससे बीजेपी प्रत्याशी रामू रोहरा के लिए राह आसान होती नजर आ रही है

नक्सली दंपती ने किया सरेंडर

राजनांदगांव जिले के मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में इनामी नक्सली दंपती ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। सरेंडर करने वाले नक्सली पवन तुलवी उर्फ सोमलाल डोरदे और उनकी पत्नी हैं। पवन, थाना मदनवाड़ा क्षेत्र समिति का सदस्य और माड़ डिवीजन यूनिट का कमांडर रह चुका है।

नशे के कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति जब्त

बिलासपुर पुलिस ने अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए संजीव कुमार छाबड़ा सहित चार आरोपियों की 4 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली। जब्त संपत्तियां नागपुर, जबलपुर और फरीदाबाद में हैं, जिनमें दुकानें, निर्माणाधीन इमारतें और शेयर बाजार में निवेश शामिल है

पूर्व CM भूपेश बघेल का साय सरकार पर आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साय सरकार पर प्रशासन को पक्षपातपूर्ण तरीके से चलाने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि तहसीलदार सरकार के दबाव में कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई कर रहे हैं और उनके बैनर-झंडे जब्त किए जा रहे हैं

छत्तीसगढ़ की इन बड़ी खबरों के लिए NDTV MPCG के नए प्लेटफॉर्म CG टॉप न्यूज पर नजर बनाए रखें