त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, कुथरेल के पंच पद के चुनाव में प्रेमलाल की दावेदारी मजबूत

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए विभिन्न पदों के दावेदारों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इस चुनाव में जिला पंचायत, जनपद सदस्यों के साथ पंच, सरपंच का चुनाव भी मतदाता करेंगे। मतदाताओं से जुड़ने प्रत्याशी अपना जोर आजमाइश लगा रहे हैं। प्रचार अभियान के तहत ग्राम पंचायत कुथरेल के वार्ड नंबर 2 से युवा प्रत्याशी प्रेमलाल देशमुख ने भी अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। हल चुनाव चिन्ह लेकर मैदान में उतरे प्रेमलाल देशमुख को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। इस वार्ड में 4 प्रत्याशी मैदान पर है जहां पर युवा प्रत्याशी प्रेम लाल देशमुख की छवि को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह है क्योंकि मिलनसार सरल सुशिक्षित युवा प्रत्याशी के मैदान में आने से स्पष्ट बहुमत दिख रहा है जिसे लेकर युवा प्रत्याशी देशमुख भी अपनी जीत को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे है।