रायपुर, 17 मई 2025
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज जशपुर जिले के दुलदुला तहसील स्थित चराईडाड़ गांव पहुंचे, जहां उन्होंने तिरंगा यात्रा में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने गांव के शिव मंदिर परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के परिजनों को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारतीय सेना को नमन करते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रति एकजुटता दिखाने के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। इस अभियान में आम नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बगीचा, जशपुर, कांसाबेल और कुनकुरी विकासखंडों के शहीद जवानों एवं भूतपूर्व सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया। इनमें शहीद जवान श्री एल. के. तिर्की की पत्नी श्रीमती रोजालिया तिर्की, श्री एमानुएल केरकेट्टा की पत्नी श्रीमती निर्मला केरकेट्टा, श्री अलेक्जेंडर लकड़ा की पत्नी श्रीमती अल्मा लकड़ा, श्री प्रभु प्रकाश की पत्नी श्रीमती ईमालिया एक्का, श्री सुनीत लकड़ा के परिजन श्री ऐलिन लकड़ा, श्री एच. सी. इलिसियुस लकड़ा के परिजन श्रीमती कान्ति लकड़ा, भूतपूर्व सैनिक स्व. रजनीश बड़ा के परिजन श्री मनोभा केरकेट्टा, स्व. फबीयानोस लकड़ा की पत्नी श्रीमती सुशन लकड़ा और शहीद सिपाही सिमोन केरकेट्टा की बहू श्रीमती माटिल्डा केरकेट्टा शामिल रहीं।
तिरंगा यात्रा में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविन्द भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, पद्मश्री श्री जगेश्वर यादव, श्री विक्रमादित्य सिंह जूदेव, श्री भरत साय, श्री सुनील गुप्ता, श्री कृष्णा राय, सरगुजा कमिश्नर श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा, आईजी श्री दीपक कुमार झा, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और आम नागरिक शामिल हुए।
