राजनांदगांव: शादी डॉट कॉम पर फेक प्रोफाइल बनाकर एक युवती को शादी का झांसा देकर 15 लाख 72 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले नाइजीरियन मूल के शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को दिल्ली के तिलक नगर इलाके से पकड़ा गया और उसे राजनांदगांव लाया गया।
डोंगरगांव निवासी एक युवती ने शादी डॉट कॉम पर आलोक देशपांडे नाम की प्रोफाइल से दोस्ती की। आरोपी ने खुद को यूनाइटेड किंगडम में कार्यरत बताया और जल्द भारत आकर शादी करने का वादा किया। जुलाई में, एक महिला ने युवती को फोन कर बताया कि आलोक दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेशी मुद्रा के साथ आए हैं और उसे भारतीय मुद्रा में बदलने के लिए फीस की जरूरत है।
इसके बाद, आरोपी ने इमोशनल ब्लैकमेल कर युवती से विभिन्न खातों में 15.72 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए। पैसा मिलने के बाद आरोपी ने अपना फोन बंद कर दिया। युवती को ठगी का एहसास होने पर उसने 29 जुलाई को डोंगरगांव थाने में मामला दर्ज कराया।
पुलिस की कार्रवाई
एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि आरोपी जॉनसन सेमुअल (40 वर्ष) को दिल्ली से ट्रांजिट रिमांड पर लाकर राजनांदगांव लाया गया है। वह 2018 में टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था और वीजा की अवधि 2022 में समाप्त हो चुकी थी। इसके बावजूद वह नई दिल्ली के शाहपुरा इलाके में किराए के मकान में रह रहा था।
जब्त सामग्री
पुलिस ने आरोपी के पास से ठगी में उपयोग किए गए एक लैपटॉप, चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन और पासपोर्ट जब्त किया है। मामले की जानकारी दिल्ली स्थित घाना गणराज्य दूतावास को भी दे दी गई है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने नागरिकों को सतर्क रहने और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किसी भी अनजान व्यक्ति से आर्थिक लेन-देन से बचने की सलाह दी है।