दुर्ग (छत्तीसगढ़)। 20 वर्ष बाद शहर की सत्ता पर काबिज होने के बाद महापौर धारज बाकलीवाल ने विधायक अरूण वोरा के सहयोग से शहर के विकास के लिए मंथन करना प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेसजनों से बैठक मेंं चर्चा कर शहर के विकास को गचि देने के लिए सुझाव मांगे। बैठक में मौजूद विधायक अरूण वोरा ने कहा कि 20 वर्ष बाद शहर में कांग्रेस की सरकार आई है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप व्यक्ति केंद्रित विकास में नगर निगम को अपनी भूमिका निभानी है। आने वाले समय में त्वरित गति से आवासहीनों को पट्टा वितरण, एपीएल एवं बीपीएल राशन कार्ड वितरण के कार्य निपटाए जाएं। निराश्रित एवं वृद्ध पेंशन के लिए किसी को भी भटकना ना पड़े। राज्य शासन की प्रत्येक योजना को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने में कहीं कोई कसर बाकी नहीं रहनी चाहिए।
बैठक में पूर्व महापौर शंकर लाल ताम्रकार ने गंजपारा एवं नलघर काम्प्लेक्स की दुकानों के आबंटन के लिए कीमत व किराए को कम करने का सुझाव दिया। वरष्ठि पार्षद मदन जैन ने राजेन्द्र पार्क एवं चौपाटी को एक एंट्री गेट देने की बात कही। शहर अध्यक्ष एवं पूर्व महापौर आरएन वर्मा ने गौठान के अतिशीघ्र निर्माण पर जोर दिया। वरिष्ठ नेता भंवर लाल जैन, राधेश्याम शर्मा एवं कमल रुंगटा ने भी शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने अपने सुझाव रखे। इस दौरान सभापति राजेश यादव, अब्दुल गनी, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, दानबाई तामस्कर, जमुना साहू, बृजलाल पटेल, मनदीप भाटिया सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे।