छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के मणिकपुर चौकी क्षेत्र के दादर बस्ती में एक युवक ने हाई टेंशन लाइन के टावर पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देकर हड़कंप मचा दिया। बताया जा रहा है कि युवक, जिसका नाम करण (26) है, ने अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगे थे। जब पत्नी ने इनकार कर दिया, तो गुस्से में आकर वह करीब 60 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा।
इस घटना ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना दिया। स्थानीय लोग उसे नीचे आने के लिए मनाने लगे। कुछ ने उसे पैसे देने और यहां तक कि शराब की बोतल दिलाने का वादा भी किया। लेकिन यह ड्रामा करीब एक घंटे तक चलता रहा।

घटना की खबर सुनकर युवक की मां मौके पर पहुंचीं और बेटे से नीचे उतरने की गुहार लगाई, लेकिन इससे वह और गुस्से में आ गया और टावर पर और ऊंचा चढ़ गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल मणिकपुर चौकी पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी नवीन पटेल अपनी टीम के साथ पहुंचे और युवक को समझाने की कोशिश की।
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने करण को नीचे उतारने में सफलता पाई, जिससे सभी ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि युवक घटना के समय नशे में था। उसका परिवार उसकी बार-बार की शराब से जुड़ी हरकतों से परेशान है। चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने कहा कि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर एक बड़ा हादसा टाल दिया।
मोहानलालगंज में युवक ने आत्महत्या की, चार लड़कियों पर मामला दर्ज
इस बीच, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहानलालगंज इलाके में एक और दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। 24 वर्षीय दिलीप कुमार ने आत्महत्या कर ली। आरोप है कि चार लड़कियों द्वारा बलात्कार की धमकी दिए जाने के बाद दिलीप ने यह कदम उठाया।
लोगों ने दिलीप को एक पेड़ से लटकता पाया। पुलिस ने मामले में चार लड़कियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। इस घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
