जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के अधिकारी शहीद, तीन जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सेना के एक अधिकारी शहीद हो गए और तीन जवान घायल हो गए। सेना की 16 कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर जानकारी दी कि इस मुठभेड़ में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) नायब सूबेदार राकेश कुमार शहीद हो गए। नायब सूबेदार कुमार 2 पैरा यूनिट से थे।

यह संयुक्त अभियान किश्तवाड़ के भार्ट रिज इलाके में आतंकियों के खिलाफ चलाया गया। इस ऑपरेशन की शुरुआत हाल ही में दो गांव रक्षा गार्ड (VDG) नजीर अहमद और कुलदीप कुमार की हत्या के बाद बढ़ाई गई आतंकवाद विरोधी कार्रवाइयों के तहत की गई थी।

मुठभेड़ शनिवार सुबह 11 बजे शुरू हुई जब सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने जंगल में आतंकियों को घेरा। यह स्थान उस जगह से कुछ ही किलोमीटर दूर था, जहां वीडीजी के शव मिले थे। आतंकियों ने इन वीडीजी सदस्यों का अपहरण कर उन्हें गोली मार दी थी, जिसके बाद गुरुवार शाम कुतवाड़ा और केशवान के जंगलों में आतंकियों की तलाश में एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया गया।