बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुख्य शूटर शिव कुमार और चार साथी गिरफ्तार, यूपी एसटीएफ की बड़ी सफलता

मुंबई के हाई-प्रोफाइल बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मुख्य शूटर शिव कुमार उर्फ शिवा और उसके चार साथियों को 10 नवंबर 2024 को उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों में शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा (गांदारा गांव, कैसरगंज, बहराइच), अनुराग कश्यप (धर्मराज कश्यप का भाई), ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव, और अखिलेंद्र प्रताप सिंह (सभी गांदारा गांव निवासी) शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, 12 अक्टूबर 2024 की रात को अज्ञात शूटरों ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और सलमान खान के करीबी माने जाने वाले बाबा सिद्दीकी का थाणे के खैरनगर में उनके बेटे जिशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास हत्या कर दी थी। इस हत्या की शिकायत थाणे के निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी। जांच के दौरान दो शूटरों, धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह, को गिरफ्तार किया गया था, जबकि शिव कुमार उस समय फरार हो गया था।

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने शिव कुमार और उसके साथियों को पकड़कर मामले में बड़ी सफलता हासिल की है।