रायपुर में कोविड-19 का पहला मामला, मरीज आइसोलेशन में भर्ती

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोविड-19 का पहला मामला सामने आया है, जिससे एक बार फिर कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता बढ़ गई है। संक्रमित मरीज रायपुर के पचपेड़ी नाका, लक्ष्मीनगर क्षेत्र का निवासी है। उसकी पहचान तब हुई जब वह सर्दी-खांसी की शिकायत को लेकर रूटीन चेकअप के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचा।

डॉक्टरों को उसके लक्षणों पर शक हुआ और उन्होंने कोरोना जांच के लिए उसका सैंपल लिया। रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कर लिया गया और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उसका इलाज शुरू किया गया। मरीज को सिंगल वार्ड में आइसोलेट किया गया है, जहां विशेष चिकित्सकीय निगरानी में उसका उपचार जारी है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, स्थिति पर नजर रखी जा रही है और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। अस्पताल प्रशासन को अलर्ट किया गया है और अन्य मरीजों की भी जांच की जा रही है।

देशभर में फिर बढ़ रहा है संक्रमण
देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। केरल, दिल्ली और मुंबई जैसे राज्यों में संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। अकेले दिल्ली में अब तक 23 कोरोना संक्रमित केस सामने आ चुके हैं। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। अस्पतालों को ऑक्सीजन और बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है।

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने भी सतर्कता बरतने की सलाह दी है और लोगों से अपील की है कि वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, भीड़भाड़ से बचें और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *