छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस, दोनों ही पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। भाजपा ने इस बार सुनील सोनी को चुनावी मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
आकाश शर्मा, जो वर्तमान में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं, को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माना जाता है। इसके साथ ही वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश तिवारी के दामाद हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा रायपुर में ही हुई है, और उन्होंने महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय महाविद्यालय से बी.कॉम और एम.कॉम की डिग्री प्राप्त की है।
कांग्रेस के भीतर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल में से किसी एक को प्रत्याशी बनाया जाएगा। अंततः कांग्रेस ने आकाश शर्मा के नाम पर मुहर लगा दी है।
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी।