भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित शिवम हाईटेक फेरो एलॉय फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी।
फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। फैक्ट्री के संचालक ने बताया कि आग से लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका है।
जांच जारी है और आग के सही कारण का पता लगाया जा रहा है।