दुर्ग (छत्तीसगढ़)। वन चेतना केंद्र मनगट्टा क्षेत्र के आस पास शेर दिखाई देने की जानकारी के बाद वन विभाग सतर्क हो गया है। वन विभाग बतौर एतिहायत एलर्ट जारी किया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने ग्राम पंचायत खुरसुल, दमोदा (खुर्सीडीह), बोरई, नगपुरा, गनियारी, रसमड़ा क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए यह चेतावनी जारी की है। चेतावनी में ग्रामीणों से रात में घर से बाहर निकलने व पशुओं को खुले में न रखने कहा गया है। इस चेतावनी का ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कराने भी कहा गया है। किसी क्षेत्र में बाघ के दिखने पर इसकी सूचना वन परिक्षत्र अधिकारी के मोबइल नंबर 7587013105, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी 7587013116 तथा परिसर रक्षक के मोबाइल नंबर 7587782251 पर दिए जाने की अपील की गई है।