कोरबा जिले के गाँव में उपचार के दौरान गलत इंजेक्शन से गर्भ में हुए एक शिशु की मौत , गर्भवती महिला ने दर्द होने पर किया था डॉक्टर से संपर्क इलाज करने के दौरान डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने के वजह से एक गर्भवती शिशु की मौत होगई, हालत बिगड़ने के बाद महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। CMHO ने इस मामले में जांच के आदेश सेक्टर डॉक्टर को दिए है इस मामले से इतना तो समज आगया है की ग्रामीण ईलाको में मरीजों का भगवन हे मालिक है।