“अवैध प्लॉटिंग: दुर्ग शिवनाथ नदी के पास 45 एकड़ जमीन के खिलाफ SDM की कारवाई”

दुर्ग शिवनाथ नदी के पास करीब 45 एकड़ अवैध प्लॉटिंग का मामला सामने आया है, SDM ने बताया की दुर्ग शहर में समय समय पर अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कारवाई की जा रही है, वही प्रशाशन के द्वारा राजस्व विभाग अमले को भी अवैध प्लॉटिंग पर नजर रखने का आदेश दिया गया है इसकी सुचना मिलने पर कारवाई के आदेश दिए गए है, दुर्ग शहर के शिवनाथ नदी के पीछे करीब 45 एकड़ जमीन पर अवैध प्लॉटिंग को नगरनिगम और राजस्वा की संयुक्त करवाई से JCB के माध्यम से नष्ट करने की कारवाई की गई।