केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बृहस्पतिवार को दो दिवसीय दौरे पर कश्मीर पहुंचने की संभावना है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता ने यहां यह जानकारी दी।
भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, गृह मंत्री कल शाम यहां पहुंचेंगे और कई प्रतिनिधिमंडलों से भेंट करेंगे।
उन्होंने कहा कि घाटी में अपने रात्रि प्रवास के दौरान शाह सुरक्षा से संबंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी कर सकते हैं।
ठाकुर ने कहा, गृह मंत्री हमारे स्थानीय पार्टी नेताओं के साथ ही पहाड़ी समुदाय, व्यापार निकायों और नागरिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों से भी मिलेंगे।’’
भाजपा ने कश्मीर की तीन लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं, लेकिन संविधान के अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद गठित कुछ नए राजनीतिक दलों को अनौपचारिक समर्थन दिया है।