दुर्ग (छत्तीसगढ़)। अप्रिय परिस्थियों में नागरिकों को राहत पहुंचाने वाले जवानों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव द्वारा सम्मानित किया गया है। इन जवानों की तैनाती डायल 112 के ईवीआर वाहनों में है। 112 में तैनात इन जवानों ने पिछले 6 माह में एक्सिडेंट में घायल हुए लोगों को, विक्षिप्त महिला को सुरक्षित स्थान में पहुंचाने, गुम हुए बच्चों को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द करने के अलावा अन्य कारणों से पीडि़त व्यक्तियों की जान की सुरक्षा करने में विशेष योगदान दिया था। जनसे जन सुरक्षा में सेवा देने वालें 19 जवानों को एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। सम्मान कार्यक्रम के दौरान रूलर एएसपी (112 नोडल अधिकारी) लखन पटले, एसआई (दूरसंचार) सुरेन्द्र कश्यप, कांस्टेबल अर्जुन यादव के साथ एबीपी के प्रबंधक उपस्थित थे।