Pakistan के राष्ट्रपति के रूप में आज शपथ ग्रहण करेंगे आसिफ अली जरदारी

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी रविवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। वह देश के 14वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं।
‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार रविवार शाम चार बजे इस्लामाबाद स्थित ऐवान-ए-सदर में शपथ-ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।

पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश काजी फैज ईसा नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को पद की शपथ दिलाएंगे।
समारोह में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, तीनों सेनाओं के प्रमुख और ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के प्रमुख जनरल साहिर शमशाद मिर्जा शामिल होंगे।