श्रम मंत्री एवं छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सहअध्यक्ष श्री लखन लाल देवांगन ने आज नवा रायपुर संभाग मुख्यालय कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद श्री देवांगन ने निर्माण श्रमिकों के लिए पेंशन योजना का शुभारंभ किया। यह योजना छत्तीसगढ़ शासन के श्रम विभाग द्वारा क्रियान्वित की जायेगी। इस योजना के तहत पात्र निर्माण श्रमिकों के बैंक खातों में पेंशन राशि हस्तांतरित की जाएगी।
मण्डल द्वारा संचालित ”मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना” के अन्तर्गत 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को 1500 रूपये प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जायेगी। यदि पेंशनभोगी निर्माण श्रमिक की मृत्यु हो जाती है, तो निर्माण श्रमिक के आश्रित (पति/पत्नी) के लिए 750 रुपये मासिक पेंशन का प्रावधान है। इसी प्रकार आज “निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना” का भी शुभारम्भ किया गया। “निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना” के तहत निर्माण श्रमिकों या उनके आश्रित बच्चों को व्यापम, पीएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड, एसएससी आदि द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पंजीकृत किया गया है। निर्माण श्रमिकों और उनके बच्चों को बेहतर भविष्य प्रदान करने के उद्देश्य से इसका उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव श्रीमती सविता मिश्रा, अतिरिक्त श्रमायुक्त श्री एस.एल. जांगड़े, उपश्रमायुक्त श्री डी.पी. तिवारी, उप श्रमायुक्त श्री एस.एस. पैकरा, उप संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा श्री तोषण साहू, वरिष्ठ लेखा अधिकारी श्री रामगोपाल जायसवाल, कोरबा नगर निगम पार्षद श्री नरेन्द्र देवांगन, श्री प्रफुल्ल तिवारी, श्री नरेन्द्र पाटनवार एवं कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।