छत्तीसगढ़ के गौलेरा पेंड्रा मरवाही जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से आई एक यात्री बस में जीपीएम जिले के गौरेला इलाके में आग लग गई. बस में आग की तीव्रता इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में बस मलबे में तब्दील हो गई. राहत वाली बात यह है कि इस घटना में यात्रियों के किसी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। बस ड्राइवर और कंडक्टर ने सभी यात्रियों को समय पर और सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस घटना का कारण अभी भी अज्ञात है. कथित तौर पर एक ट्रक ड्राइवर ने बस के पहियों में आग लगी देखी। इसके बाद उन्होंने बस को ओवरटेक किया और बस ड्राइवर को चेतावनी दी। बस चालक और कंडक्टर ने तुरंत एहतियाती कदम उठाए और यात्रियों को बस से बाहर निकाला। हादसे के वक्त सभी यात्री सो रहे थे। बस में करीब 80 से 90 यात्री सवार थे. ये छत्तीसगढ़ के मजदूर बताये जा रहे हैं. ये सभी मजदूर हाल ही में प्रयागराज से दुर्ग लौटे थे।
बताया जा रहा है कि हादसा तड़के 2:30 से 3 बजे के बीच हुआ। जहां गौरेला इलाके के वेंकट नगर में एक यात्री बस में आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट की आवाज रात 2:30 से 3 बजे के बीच सुनी गई, जिसके बाद आसपास के लोग घर छोड़कर भाग गए। बाहर लोगों ने देखा कि बस भीषण आग में घिरी हुई है। इसके बाद रेजिडेंट्स बस में लगी आग बुझाने में जुट गए। वहीं, इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. हालांकि, आग इतनी भीषण थी कि बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।