दुर्ग, (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के तहत दुर्ग जिले की 6 विधानसभाओं में चुनावी सरगर्मी तेज होने लगी। दावेदारों द्वारा नामांकन पत्र लिए जाने के साथ साथ दाखिल किए जाने का सिलसिला भी प्रारंभ है। आज बुधवार को 8 दावेदारों ने अपना नामांकन पत्र जमा किया।
बुधवार 25 अक्टूबर नामांकन पत्र जमा करने वालों में हेमन्त कोसरिया हमर राज पार्टी, छोटेलाल चौधरी निर्दलीय, बिमला ठाकुर निर्दलीय, आत्माराम साहू निर्दलीय, रामरतन साहू निर्दलीय, शत्रुहन प्रसाद निर्दलीय, राजन खुटेल कांग्रेस एवं शैलेन्द्र कुमार बंजारे शक्तिसेना (भारतदेश) शामिल हैं ।
वहीं नामांकन पत्र खरीदने वाले अभ्यर्थी ओनी कुमार महिलांग कांग्रेस, इन्दर लाल लहरे बहुजन समाज पार्टी, ऋषि कुमार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़, सच्चिदानंद कौशिक निर्दलीय, भगवान सिंह रावटे हमर राज पार्टी, संतोष कुमार निर्दलीय, अजय चन्द्राकर आम आदमी पार्टी, आर. शनमुगावेल नायडू भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा, महेन्द्र कुमार निर्दलीय, भूषण लाल नागिया बहुजन समाज पार्टी, हरेन्द्र प्रसाद शाह भारती शक्ति चेतना पार्टी, जी अशोक कुमर निर्दलीय, जीवनलाल बंजारे निर्दलीय, राजेश मिश्रा आजाद जनता पार्टी, अजहर अली निर्दलीय, अजरा खान समाजवादी पार्टी, सुनील कुमार बंजारे निर्दलीय, पंकज कुमार चतुर्वेदी जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, लक्ष्मी साहू निर्दलीय, नारायण प्रसाद यादव निर्दलीय, काशीराम कुर्रे निर्दलीय, पारसमणी आजाद जनता पार्टी, लक्ष्मी साहू निर्दलीय, द्वारिका प्रसाद बारले निर्दलीय व ढालेश साहू छत्तीसढ़ जनता कांग्रेस शामिल हैै।