बैंक ऑफ बडौदा में मिले 20 नकली नोट, पुलिस ने दर्ज किया जुर्म

बैंक ऑफ बडौदा की शाखा में नकली नोट जमा किए जाने का मामला सामने आया है। सभी नकली नोट 2000, 500, और 100 रु. के है, जो पिछले एक माह की अवधि में बैंक में जमा किए गए थे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दफा 489 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला भिलाई के सिविक सेंटर स्थित बैंक ऑफ बडौदा की शाखा से संबंधित है। यह शिकायत बैंक की शार्टिंग मशीन पर काम करने वालें कर्मचारी राजेश कुमार साय ने पुलिस में की है। शिकायत में बताया गया है कि मशीन से नोटों की शार्टिंग के दौरान 5 नवंबर से 30 नवंबर की अवधि के बीच 20 नकली नोट मिले है। इनमें 2000 रु. का 1, 500 रु. के 2 तथा 100 रु. के 17 नोट है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दफा 489 के तहत मामला पंजीबद्ध कर पड़ताल प्रारंभ कर दी है।

You cannot copy content of this page