रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ शासन, पर्यटन विभाग के अधीन एकमात्र शासकीय संस्थान एवं राष्ट्रीय होटल प्रबंधन तकनालाजी परिषद, नोयडा से मान्यता प्राप्त स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, नवा रायपुर में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। यहां 03 वर्षीय डिग्री कोर्स बीएससी इन हास्पीटिलिटी एण्ड होटल एडमिनिस्टेशन, डेढ़ वर्षीय 03 डिप्लोमा कोर्स डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एवं बेवरेज सर्विस, डिप्लोमा इन हाऊस कीपिंग कोर्स संचालित है।
उपरोक्त डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स में 25 सितबंर 2023 तक आवेदन आमंत्रित किये गए है, जिसमें किसी भी संकाय से 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए एवं कम से कम एक विषय अंग्रेजी होना अनिवार्य है। प्रवेश हेतु कोई उम्र सीमा का बंधन नहीं है।
इंस्टीट्यूट में अध्ययनरत छात्रों का शत प्रतिशत प्लेसमेंट हो रहा है। अध्ययनरत छात्रों के लिए छात्रवृत्ति सुविधा उपलब्ध है। 03 वर्षीय बीएससी डिग्री कोर्स में कुल 80 सीट उपलब्ध है, जिन्हें जेएनयू से डिग्री प्राप्त होगी। डेढ़ वर्षीय डिप्लोमा कोर्स डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन कोर्स में 60 सीट एवं डिप्लोमा इन फूड एवं बेवरेज सर्विस, डिप्लोमा इन हाऊस कीपिंग 40-40 सीट उपलब्ध है।
कोर्स के बारे में अधिक जानकारी संस्थान की वेबसाईट www.ihmraipur.com अथवा नवा रायपुर में स्थित कार्यालय से ली जा सकती है। संस्थान के फोन नंबर 0771-2972411/299302, 7018281463, 9300912780, 8717986843 से भी अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।