भिलाई (छत्तीसगढ़)। दुर्ग पुलिस द्वारा जारी नशे के खिलाफ अभियान को एक और सफलता मिली है। जिले की छावनी पुलिस द्वारा 3260 नग नशे में उपयोग होने वाले टेबलेट और कैप्सूल जब्त किए गए हैं। बरामद दवाओं की कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार एसीसीयू की टीम को विशेष सूत्रों से पता चला की केम्प-2 लिंक रोड मस्जिद के पास कुछ लोग भारी मात्रा में ट्रामाडोल कैप्सूल एवं अल्फाजोलम टेबलेट मनोत्तेजक औषधियों अपने पास रखे है। युवक इन दवाओं को बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहे है। सूचना मिलने पर टीम द्वारा केम्प-2 लिंक रोड मस्जिद के आस-पास घेराबंदी कर चार लोगों को पकड़ा गया।
पूछताछ में युवकों ने अपना नाम श्रवण कुमार ताती (47 वर्ष) निवासी सेक्टर 6 भिलाई, विनय बाफना (34 वर्ष) निवासी कैंप-1, परमानंद साहू (34 वर्ष) कैंप-2 निवासी बताया। इनके साथ एक नाबालिग किशोर भी मौजूद था। तलाशी लिए जाने पर इनके पास से मनोत्तेजक औषधियां 3260 नग (ट्रामाडोल कैप्सूल एवं अल्फाजोलम टेबलेट) को बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया गया।
इस कार्रवाई में एसीसीयू से एएइ चंद्रशेखर सोनी, हेड कांस्टेबल रूमन सोनवानी, सगीर खान, कांस्टेबल राजकुमार चंद्रा, अजय ढ़ीमर, मेघराज चेलक व थाना छावनी से एएसआई उमाशंकर झा की उल्लेखनीय भूमिका रही।