नक्सली साजिश नाकाम : बाल-बाल बचें जवान, कोबरा जवानों ने 8 किलो वजनी आईईडी बरामद कर किया डिफ्यूज

जगदलपुर (छत्तीसगढ़)। बीजापुर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से प्लांट किये गये 8 किलो वजनी आईईडी को  कोबरा जवानों ने  बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को दिलीप पोस्ट (मुकुर) से कोबरा 210 बटालियन की टीम जगरगुंडा थाना जिला सुकमा से गोला कोण्डा पहाड़ी की ओर एरिया डॉमिनेशन पर निकले थे।

नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से दो आईईडी सीरिज में लगाये थे। एरिया डॉमिनेशन के दौरान कोबरा 210 बटालियन ने आईईडी बरामद की और उसे कोबरा 210 की बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को मौका पर ही डिफ्यूज कर दिया। 

सुरक्षाबल के जवानों की सतर्कता और सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया और नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर गया। बताया गया है कि आईईडी को सीरीज में 50 मीटर के अंदर लगाया गया था। जिसमें 2 आईईडी थे। इसे स्टील के कंटेनर में रखा गया था, जो 4-4 किलो के थे। ये आईईडी कमांड और प्रेशर मैकेनिजम से संचालित होने वाले थे।