दुर्ग शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास, पुलिस ने 3 नाबालिगों के साथ 6 को लिया अपनी गिरफ्त में

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मोहन नगर पुलिस ने शहर के सौहार्द पूर्ण वातावरण को बिगाड़ने की साजिश का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों के साथ तीन नाबालिगों को अपने कब्जे में लिया है। आरोपियों ने देर रात गुरु घासीदास मंदिर पर एक संप्रदाय विशेष का झंडा बांध कर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया था। आरोपियों के खिलाफ दफा 395 (ए) सहित विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

मामला कातुलबोड का है। मोहल्ले के निवासी रमेश कोसरे (56 वर्ष) ने मोहन नगर थाने में इस मामले की शिकायत की थी। रमेश ने बताया कि वो कातुल बोर्ड सतनाम भवन के पास दुर्ग में रहता है। 13 जुलाई की रात करीब 1 से 1.30 बजे के बीच कुछ अज्ञात लोगों ने धार्मिक उन्माद फैलाने की नियत से समाज विशेष का झंडा कातुलबोर्ड स्थित गुरू घासीदास मंदिर के ऊपर बांध दिया है। इस घटना के बाद से सतनामी और हिंदू समाज में रोष व्याप्त है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। पुलिस मौके पर पहुंची और झंडा को नीचे उतार कर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में देर रात तीन अज्ञात लोग मंदिर में चढ़ते और उतरते दिखे।

आरोपियों को पकड़ने के लिए साइबर, क्राइम और मोहन नगर थाने से पुलिस वालों को लेकर एक विशेष टीम बनाई। टीम को जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कातुलबोर्ड के रहने वाले रवि जाएंगे (29 वर्ष) ने अपने साथियों नागेश यादव (25 वर्ष), राजा निर्मलकर (23 वर्ष) तथा अन्य साथियों के साथ मिलकर इस कृत्य को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने 3 अपचारी बालकों के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को भी आरोपी रवि जांगड़े के कब्जे से जब्त किया है।