बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा संचालित ’’स्टेट प्लान ऑफ एक्शन कैलेंडर 2023’’ के तहत नागरिकों को अधिक से अधिक कानूनी अधिकारों की जानकारी देने पैरालीगल वालिंटियर्स को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी कड़ी में बेमेतरा जिला न्यायाधीश एवं जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के निर्देशन में नालसा एवं सालसा के विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के प्रयोजन से पैरालीगल वालिंटियर्स की प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नालसा एवं सालसा के तत्वावधान में आमजन के लिये विभिन्न प्रकार की संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
पैरालीगल वालिंटियर्स को विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि आमजनों तक कानून की जानकारी सुलभ रूप से पहुंचाने के लिये पैरालीगल वालिंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया साथ ही जरूरतमंद व्यक्ति को सुलभ कानूनी सहायता प्रदान करने के बारे में बताया गया। आगामी नेशनल लोक अदालत 09 सितम्बर 2023 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु पैरालीगल वालिटिंयर्स को प्रोत्साहित किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जसविंदर कौर अजमानी मलिक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा एवं प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स संजू यादव, सोनिया सिंह, प्राची तिवारी, देवेंद्र यादव, टुवेंद्र वर्मा, चेतन साहू, खेतहा घृतलहरे, पवन साहू, जीवन रात्रे, चंद्रकिशोर सिंह, पंकज घृतलहरे, रामावतार वर्मा उपस्थित थे।