दुर्ग (छत्तीसगढ़)। स्पॉ सेंटर की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम एक करोड़ 60 लाख रुपए की ठगी के मामले में भिलाई पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है। मामले में स्पॉ सेंटर के तीन मालिकों को पुलिस द्वारा दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक महिला आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है। आरोपियों के खिलाफ दफा 420 के तहत कार्रवाई की गई है।
मामला कोलस्टोन बाथ एण्ड स्पा प्रा.लि. कंपनी नई दिल्ली से संबंधित है। दुर्ग के कादम्बरी नगर निवासी जगप्रीत सिंह लुथरा (45 वर्ष) 26 मई को भिलाई नगर थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया गया था कि आरोपी कोलस्टोन बाथ एण्ड स्पा प्रा.लि. कंपनी नई दिल्ली के मालिक अमित आहुजा , अनिल आहुजा , बबिता दिव्या उर्फ बबिता कपिला एवं अमित नेगी द्वारा बाथ टब और सेनेटरी सामान की डीलरशीप दिलाने के नाम पर अनुज्ञा अनुबंध कराया गया था। अनुज्ञा अनुबंध के शर्तो का पालन नहीं करके 1,60,82,310 रुपये की रकम
1 मार्च 2018 से 26 मई 2023 के मध्य वसूल कर ली गई।

शिकायत के आधार पर थाना भिलाई नगर में धारा 420 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी के पतासजी हेतु थाना भिलाई नगर / एसीसीयु. से पुलिस टीम दिल्ली रवाना की गई। जहां से आरोपी अनिल कुमार आहुजा , अमित आहुजा एवं अमित नेगी को गिरफ्तार कर किया गया। तीनों आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है। आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी में एसआई मुकेश सोरी , एसीसीयु. की टीम से अनुप शर्मा, मोह. शमीम , राजेश सिंह, अमित वर्मा की भुमिका महत्वपूर्ण रही।
