नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2023 : व्यय लेखा की जांच कराने की तिथि निर्धारित

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। बेमेतरा जिले में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2023 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वन संरक्षक कार्ययोजना वनमंडल बिलासपुर रामअवतार दुबे को सामान्य प्रेक्षक एवं संजय कुमार चौधरी उपसंचालक (वित्त) वरिष्ठ लेखाधिकारी छ.ग. ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण कबीरधाम को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

सामान्य प्रेक्षक रामअवतार दुबे ने गत दिवस जनपद पंचायत बेरला एवं बेमेतरा का भ्रमण कर निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए। नगर पालिका बेमेतरा के वार्ड 6 के उप निर्वाचन के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक संजय कुमार चौधरी ने भी पार्षद पद के अभ्यर्थियों की बैठक लेकर व्यय लेखा के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की।

अभ्यर्थियों के लिए व्यय लेखा की जांच कराने हेतु 15 जून एवं 23 जून को 11ः00 से 01ः00 बजे तक की तिथि एवं समय निर्धारित किया गया है। उप निर्वाचन के संबंध में कोई भी शिकायत सामान्य प्रेक्षक के मो.नं. 6264162601 एवं व्यय प्रेक्षक के मो.नं. 9300246454 पर की जा सकती है।