वीवीआईपी ड्यूटी में पहुंचे डीएसपी की दबंगई : बेटे के विवाद में की युवक की बेरहमी से पिटाई, घायल युवक अस्पताल दाखिल

बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। सीएम की वीवीआईपी ड्यूटी के लिए बिलासपुर पहुंचे पुलिस डीएसपी अपने बेटे के विवाद में कूद गए। जिसके बाद एक युवक की इतनी बेहरमी से पिटाई की कि उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराना पड़ गया। वहीं बात वर्दी पर आती देख आरोपी डीएसपी ने बचाव के लिए खुद को निजी नर्सिंग होम में दाखिल करा लिया है। घायल युवक के परिजनों का आरोप है कि शिकायत के बाद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं डीएसपी की और से मामले में काउंटर केस बनाने का दबाव बनाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आरोपी डीएसपी वर्तमान में कबीरधाम जिले में पदस्थ है।

घटना सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार बन्नाक चौक निवासी जगदीश मिश्रा DSP के पद पर कार्यरत हैं। उनकी पोस्टिंग कबीरधाम जिले में बटालियन में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर है। बिलासपुर जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम चल रहा है। लिहाजा, यहां जगदीश मिश्रा की वीवीआईपी ड्यूटी लगी है।

सामने आए विवाद के कारण के अनुसार मोहल्ले के लड़के यहां रोज फुटबाल खेलते हैं, जिसके लिए उन्होंने मैदान की सफाई की है। शुक्रवार की शाम डीएसपी का बेटा अपने दोस्तों को लेकर मैदान में क्रिकेट खेलने पहुंच गया। इस पर फुटबाल खेलने वाले लड़कों ने उन्हें मना किया तो डीएसपी का बेटा अड़ गया और विवाद करने लगा। विवाद बढ़ने पर उसने अपने पापा को बुला लिया। फिर डीएसपी ने अपने परिवार के लोगों के साथ लड़के की बेरहमी से पिटाई करने लगे।

बताया जा रहा है कि इस विवाद में अमित यादव के सिर में गहरा जख्म है। इधर, अमित को अस्पताल में भर्ती होते देखकर डीएसपी मिश्रा भी निजी अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। घायल अमित के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराया है। लेकिन, पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
अमित यादव के भाई अभिषेक यादव ने बताया कि हम लोग फुटबाल खेल रहे थे। तभी डीएसपी और अन्य लोग पहुंच गए। और परिवार के लोगों के साथ मिलकर भाई अमित की जमकर पिटाई करने लगे। भाई के साथ मारपीट होने की जानकारी मिलने पर मेरी मां भी पहुंच गई। तब डीएसपी व उनके घरवाले रौब दिखाकर धमकी देने लगे। हम लोग मारपीट भी नहीं किए हैं। और उल्टा फंसाने की धमकी दी जा रही है। साथ ही हमारे खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए थाने में दबाव बनाया जा रहा है।