सीजी बोर्ड रिजल्ट :12 वीं में विधि, 10 वीं में विवेक टापर, जशपुर की जुड़वा बहनों ने बनाई टॉप-10 में जगह

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी हो गए। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभागृह में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रिजल्ट जारी किया। रायगढ़ की विधि भोंसले 12वीं की टॉपर रहीं। और जांजगीर के विवेक अग्रवाल दूसरे स्थान पर रहें। 10वीं में जशपुर के राहुल यादव ने पहला स्थान हासिल किया। खास बात यह है कि इन टॉपरों की लिस्ट में इस बार जुड़वा बहनों का भी नाम है। किसान की दोनों बेटियों ने टॉप-10 में जगह बनाई है। इसका श्रेय वो अपने पिता और दादा को देती हैं। 

दरअसल, जशपुर के संपकल्प स्कूल में पढ़ने वाली पिंकी यादव को 10वीं की बोर्ड परीक्षा में तीसरा स्थान मिला है। जबकि उसकी जुड़वा बहन रिंकी यादव की आठवीं रैंक है। कांसाबेल ब्लॉक के दोकडा गांव की रहने वाली दोनों बहनें साथ ही पढ़ती हैं और साथ ही हॉस्टल में रहती हैं। पिंकी बताती हैं कि दोनों बहनों ने आठवीं तक की पढ़ाई गांव से ही की है। इसके बाद नौवीं कक्षा में उनका चयन संकल्प शिक्षण संस्थान में हो गया। इसके बाद से दोनों बहनों ने कड़ी मेहनत की और अब दोनों टॉपर लिस्ट में हैं।

प्रदेश में 10वीं का परीक्षा परिणाम 75.05 फीसदी रहा। जबकि 12वीं का परीक्षा परिणाम 79.96 फीसदी रहा। 10 टॉपरों में टॉप-5 में में 3 स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्रों ने बाजी मारी है। 12 वीं में टॉप 10 में 6 लड़कियों ने बाजी मारी है। 10 वी में टॉप-10 में 5 लड़कियों ने बाजी मारी है।

सीएम ने कहा हेलीकॉप्टर तैयार है

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी टॉपरों को बधाई देते हुए कहा कि, हेलीकॉप्टर तैयार है। उन्होंने कहा, दसवीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर राइड कराया जाएगा। जिन बच्चों को आशा अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है। उन्हें सीख लेते हुए आगे और मेहनत करना चाहिए। असफलता ही सफलता की सीढ़ी है। इसको ध्यान में रखते हुए वे निराश न हों। और दोबारा मेहनत से पढ़ाई करके सफलता प्राप्त करें।