नवा रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह की अध्यक्षता में राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में निर्वाचन आयुक्त ने रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) की नियुक्ति को लेकर निर्देश दिए कि नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायतों के लिए अलग-अलग नियुक्ति की जाए। इसके साथ ही, निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में चुनावों में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) पर भी विस्तार से चर्चा हुई। निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम के माध्यम से कराए जाएंगे। एफएलसी के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने और सभी राजनीतिक दलों को इसकी सूचना देने के निर्देश दिए गए।
आयोग के सचिव डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने बताया कि 2014 के नगरीय निकाय आम चुनाव भी ईवीएम के माध्यम से संपन्न कराए गए थे। नवगठित जिलों को आवश्यकता अनुसार ईवीएम उपलब्ध कराए जाएंगे।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों की तैयारियों की जानकारी दी और कहा कि आयोग के निर्देशानुसार सभी तैयारियां समय पर सुनिश्चित की जाएंगी।