CGPSC (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) घोटाला मामले में CBI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के बेटे नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को गिरफ्तार किया है।
शनिवार को CBI ने दोनों आरोपियों को रायपुर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 13 जनवरी तक की रिमांड पर भेज दिया गया। इस घोटाले में कई अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है, और मामले की जांच तेजी से की जा रही है।